गोपालगंज कस्टम विभाग ने ट्रक समेत 150 किलो गांजा किया जब्त, ट्रक चालक फरार
गोपालगंज कस्टम विभाग को उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली जब आज सुबह नगर थाना के कोनहवा मोड़ के समीप एनएच-28 पर ट्रक में छुपाकर तस्करी की जा रही 150 किलो गांजा को ट्रक समेत जब्त कर लिया गया। वहीं मौके का फ़ायदा उठाते हुए ट्रक चालक फ़रार हो गया।
गौरतलब है कि गोपालगांज कस्टम अधीक्षक को गुप्त सूत्रों से गांजा तस्करी की सूचना मिली। सूचना के आधार पर कस्टम अधीक्षक अपने पूरी टीम के साथ एनएच-28 पर गस्ती करने लगे। गस्ती के दौरान शक के आधार पर कोनहवा मोड़ के समीप ट्रक संख्या BR28L-4551 को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गयी तो ट्रक से 80 पैकेट में 150 किलो गंजा रख पाया गया। गांजा समेत ट्रक को जब्त कर लिया गया, वही ट्रक चालक चकमा देकर फरार हो गया।
कस्टम विभाग के अनुसार जब्त किए गए गांजा की कीमत करीबन सात लाख रुपये बताई जा रही है। विभाग के द्वारा ट्रक मालिक की पहचान की जा रही है। पहचान होते ही उसके खिलाफ करवाई की जाएगी।