गोपालगंज के चनवे जेल में हुई छापामारी, सभी वार्डों की हुई सघन तलाशी, मोबाइल समेत नगद बरामद
गोपालगंज जेल में डीएम एसपी के नेतृत्व में जहां सघन छापेमारी की गई। वही इस छापेमारी के दौरान जेल के वार्ड नंबर एक से एक मोबाइल और 10,500 रूपये नगद बरामद किया गया है। यह करवाई सरकार के निर्देश पर की गई थी।
दरअसल आज रविवार को पूरे बिहार के सभी जिलों के 54 जेलो में एक साथ छापेमारी की गई। पटना से जैसे ही गोपालगंज के अधिकारियो को आदेश मिला डीएम एसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस और एसडीपीओ के साथ जेल प्रशासन ने मिलकर जेल के सभी वार्डों के सघन तलाशी ली। यह तलाशी करीब दो घण्टे तक चली। तलाशी के दौरान जेल से एक मोबाइल और हजारों रुपये नगद मिले है। इस छापामारी के बाद कैदियो में हड़कंप मच गया है। एसपी राशिद जमा ने कहा है की इस मामले में दोषी कैदियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि दशहरा को लेकर यह रूटीन छापामारी की गई है।