गोपालगंज के मांझा में युवक की दिनदहारे गोली मार कर हत्या
गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा चौक पर उस वक़्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब लोगों ने गोली चलने की आवाज़ सुनी. शाम के करीब 4 बजे रहे थे भोजपुरवा चौक पे इसी गाँव के निवासी मुन्ना सिंह पुत्र स्व० महंत सिंह सब्जी ख़रीदने आए हुए थे की अचानक एक अज्ञात व्यक्ति आया और काफी करीब से मुन्ना सिंह के सर में गोली मर दी. जिससे मुन्ना सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जिस वक़्त ये घटना हुवा वहा पे काफी लोग मौजूद थे लेकिन हत्यारे को पकड़ने की किसी ने हिम्मत नहीं की. मौजूद लोगों का कहना था की हत्या की वजह पुरानी रंजीश हो सकती है.
मृत मुन्ना सिंह चार महीने पहले ही कुख्यात नन्हकी सिंह की हत्या मामले में बेल पर जेल से बहार आया था. आप को बता दे की मुन्ना सिंह नन्हकी सिंह की हत्या में नामजद अभियुक्त है. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर मामले की छान बिन कर रही है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी पर भी प्रथमिकी दर्ज नहीं की है.