गोपालगंज: इस्लामिया उर्दू अकादमी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंचे नए 14 संदिग्ध लोग
गोपालगंज के मीरगंज शहर के इस्लामिया उर्दू अकादमी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन केंद्र पर 14 लोगों को लाया गया है जो हथुआ अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से संबंध रखते हैं। इनमें से अधिकांश वे लोग हैं जो देश के विभिन्न क्षेत्रों से लॉक डाउन होने के बावजूद किसी तरह वापस अपने अपने ठिकानों पर लौटे थे। क्वॉरेंटाइन सेंटर मे लॉक डाउन के दौरान संदिग्ध लोगों को लाने और क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा होने के बाद मुक्त करने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां से शुक्रवार को 4 लोगों को क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा होने के बाद मुक्त कर दिया गया।
वहीं नगर के साहू जैन हाई स्कूल में बनाए गए आपदा केंद्र फिलहाल सुनसान नजर आ रहा है और यहां पर एक भी आदमी नजर नहीं आ रहा है।
इस्लामिया उर्दू अकैडमी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन भवन में रखे गए लोगों के बारे में जानकारी देते हुए नगर कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने बताया कि यहां पर रखे गए लोगों की तीमारदारी अच्छे ढंग से की जा रही है तथा खाने-पीने का भी उचित प्रबंध किया गया है। समय-समय पर केंद्र पर प्रतिनियुक्त डॉक्टर भी आकर आकर इनका हाल-चाल जान रहे हैं और उचित सलाह दे रहे हैं।