शिवहर: लॉक डाउन को और सख्ती से पालन कराने के लिए ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया गया शुरू
शिवहर: कोरोना वायरस के चलते शिवहर जिला में जारी लॉक डाउन को और सख्ती से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन ने ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल शुरू किया है।
डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा की शिवहर शहर में बेबजह घूमने वालो पर अब सख्त कार्रवाई किया जाएगा। शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर ड्रोन कैमरे की मदद से लॉक डाउन के उल्लंघन करने वाले पर नजर रखी जाएगी। शिवहर जीरोमाइल पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एसपी संजय कुमार ने ड्रोन कैमरे को शहर में छोड़ अधिकारियों को ड्रोन कमरे की मदद से लॉक डाउन के उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।