शिवहर में लगातार छठे दिन के बारिश से जन-जीवन रहा अस्त-व्यस्त
शिवहर: शिवहर जिले में लगातार छः दिन से रुक-रुककर जारी बारिश से शिवहर की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है मार्केट में चारो ओर जल/कीचड़ से आम जनता का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है वही शिवहर मार्केट से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चारो ओर सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ इनदिनों नजर पड़ रहे है. ये मानसून के बारिश से सभी के कार्य का पोल खोलकर रख दिया है बारिश के पानी से शहर में कुछ स्थान जलमग्न हो गया है जगदीश नन्दन द्वारा से गर्ल हाई स्कूल होते हुए गुदरी बाजार तक,जीरोमाइल चोक से खादी भंडार तक,पिपराही रोड हक मार्केट से न्यू बस स्टैंड ओर सिनेमा हॉल रोड से बिषहर स्थान तक सड़क पर दो फुट पानी सड़क पर लगी हुई.इधर ग्रामीण इलाके की सड़क की स्थिति इनदिनों नरकीय साबित हो रहा है आपको बताते चले कि हाल ही में एक माह पूर्व में शिवहर से सुगिया कटसरी सड़क का निर्माण कार्य किया गया था जो जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुकी है वही जहां सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा है वहा कीचड़ हो जाने से अधिकांश वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे है इनदिनों सुगिया कटसरी गांव में सड़क की स्थिति नरकीय हो गयी है सबसे ज्यादा कठिनाई पैदल चलने वालों यात्रियों को हो रहा है.