शिवहर जिला भाजपा इकाई ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर किया वृक्षारोपण
शिवहर: भारतीय जनता पार्टी जिला शाखा इकाई शिवहर के द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय शिवहर में झंझारपुर के सांसद वीरेंद्र प्रसाद चौधरी के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष संजीव पांडे के द्वारा की गई। वही सांसद वीरेंद्र प्रसाद चौधरी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहादत एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि उनका बलिदान एवं त्याग का ही परिणाम है कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक राजनीतिक पार्टी और आज देश में भाजपा की सरकार है ।उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर जिला केंद्र से लेकर बूथ स्तर तक भारतीय जनता पार्टी वृक्षारोपण कर देश में पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु कृतसंकल्पित है ।आज देश प्रगति की ओर अग्रसर है। भारत सभी देशों में मोदी जी के नेतृत्व कारण अग्रसर है वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजीव पांडे ने कहा कि 7 जुलाई 2017 को सभी मंडल मुख्यालय एवं 8 जुलाई को सभी पंचायत एवं 9 जुलाई 2017 को सभी बूथ स्तर पर भाजपा द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा। जिला महामंत्री सह् वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रभारी रामकृपाल शर्मा ने झंझारपुर के सांसद को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया वहीं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज सिंह चौहान नगर अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता आदि कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद वीरेंद्र प्रसाद चौधरी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान धर्मेंद्र पांडे, डॉक्टर राम बहादुर गुप्ता, रामकृष्ण कुमार, नंदकिशोर चौधरी ,रामाशंकर सिंह, नितेश भारद्वाज ,अनिल कुमार सिंह, शिव शंकर गुप्ता, गगन देव कुशवाहा, भाजपा नेता योगेंद्र प्रसाद गुप्ता ,प्रतिमा यादव ,अनिल बैठा, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार , किशोर पासवान, वीरेंद्र शाह, संजय गुप्ता धर्मेंद्र पटेल, चंदन कुमार, संतोष कुमार ,प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।