गोपालगंज: जमीन मालिक को अपने जमाबंदी से करानी होगी आधार सीडिंग, कैम्प लगाकर कार्य शुरू
गोपालगंज: बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व विभाग के निर्देशानुसार सभी भूस्वामियों को अपने जमीन की कायम जमाबंदी से आधार सीडिंग करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर पंचदेवरी में मिशन मोड में कैंप का आयोजन कर आधार चांदी का कार्य किया जा रहा है।
मामले में सीओ आदित्य शंकर ने बताया कि जमीन मालिकों को अपना आधार एवं मोबाइल नम्बर को राजस्व कार्यालय में जमा करा कर आधार सीडिंग कराने का काम किया जा रहा है। ताकि भविष्य में जमीन से संबधित किसी प्रकार की परेशानी नही हो। कहा कि बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व विभाग के द्वारा निर्देश जारी किया गया है। जिसके आलोक में पंचदेवरी अंचल के सभी रैयतों को इसकी सूचना विभिन्न माध्यमों से दी जा रही है। रैयत अपने राजस्व लगान की रसीद के साथ आधार कार्ड की छाया प्रति में अपना मोबाइल नम्बर लिखकर कार्यालय सहायक के पास जमाकर प्राप्ति रसीद प्राप्त कर ले। अन्य माध्यमो से जो जानकारी प्राप्त हो रही है उसमें सरकार जमीन सबंधी विवादों में कमी लाने के लिए असली जमीन मालिक के बारे में भी पता कर रही है। ताकि क्रय विक्रय के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी नही हो। कहा तो यहां तक जा रहा है कि जमीन खरीद में भी पारदर्शिता लाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। अब कोई भी व्यक्ति दूसरे की जमीन को दूसरे के हाथ नही बेच सकेंगे।साथ ही साथ वैसे लोग भी सामने आएंगे जो जमीन में करोड़ों रुपये लगाकर भूस्वामी बने हैं और सरकार के पास कोई डेटा नही है। बता दे की अभी भी लगभग 60 से 70% लड़ाई झगड़ा होना या हत्या आदि की वारदात जमीन विवाद के कारण होती है।.