गोपालगंज

गोपालगंज: 51 लाख की लागत से भठवां में बनेगा चित्रगुप्त मंदिर, भूमि पूजन के साथ आरंभ हुआ निर्माण

गोपालगंज: पंचदेवरी की पावन धरती पर भगवान चित्रगुप्त का भव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर बुधवार को चित्रांश परिवार के सैकड़ों सदस्यों ने प्रखंड के भठवां बाजार टोला नेहरुआ खुर्द गांव के दुर्गा मन्दिर प्रांगण में 11 वैदिक आचार्यो के मंत्रोचार के बीच भूमि पूजन किया। इस दौरान हर वर्ग, जाति, समुदाय के लोग मंदिर निर्माण को लेकर उत्सुक थे। मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि क्षेत्र के सभी जाति, धर्म को मानने वाले लोगों की मांग पर मंदिर बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। जो इकावन लाख की लागत से मन्दिर निर्माण को पूरा किया जाएगा।भूमि पूजन के दौरान स्थानीय बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कवि संजय मिश्र संजय , पूर्व मुखिया उपेन्द्र मिश्र, अरविन्द द्विवेदी , सुनील गुप्ता सहित सैकड़ों चित्रांश परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष ने बताया कि चित्रगुप्त मंदिर निर्माण तीन फेज में पुरा किया जाएगा। जिसमें प्रथम फेज में मन्दिर के लिए दान में मिली भूमि का चार दिवारी की जाएगी। दूसरे फेज में मन्दिर का नींव से लेकर छत स्तर तक कार्य पूरा किया जाएगा। तीसरा फेज में मन्दिर का भव्य गर्भ गृह व मन्दिर की आकृति दिखाई देगी। इन तीनों फेज के कार्य को पूर्ण करवाने में करीब इकावन लाख रुपया खर्च होगा। इसके लिए सभी लोग एक दूसरे से संपर्क करने में जुट गए है।

भठवा बाजार टोला नेहरुआ खुर्द गांव में गांव के लोगों की मांग पर स्व.रामनाथ लाल श्रीवास्तव ने मन्दिर निर्माण हेतु करीब 6 कठ्ठा जमीन दान स्वरूप दिया था। जिसपर ग्रामीणों ने दुर्गा व शिव मन्दिर का निर्माण किया। इसी भूमि पर भव्य चित्रगुप्त मंदिर का निर्माण प्रस्तावित है। स्व. श्रीवास्तव का पूरा परिवार मन्दिर निर्माण को लेकर खुश है।

चित्रगुप्त मंदिर निर्माण के लिए आपसी सहमति के आधार पर चित्रगुप्त मन्दिर निर्माण समिति का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष रवि रंजन कुमार, सचिव संतोष कुमार उर्फ सोनू लाल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मंकेश्वर नाथ श्रीवास्तव, संरक्षक राहुल सिन्हा, डॉ हरेंद्र लाल श्रीवास्तव, योगेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, सुदामा लाल श्रीवास्तव, सरपंच मनोरंजन श्रीवास्तव, मृत्युंजय श्रीवास्तव उर्फ चमचम श्रीवास्तव, सलाहकार डॉ सत्य प्रकाश सहित चितरंजन श्रीवास्तव, सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव, अधिवक्ता विजय श्रीवास्तव, लोकेश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अमरेन्द्र कुमार, सुबोध लाल श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव, विवेक कुमार, रत्नेश श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, निपेंद्र लाल, बंटी लाल श्रीवास्तव, रोहित रंजन, अजय श्रीवास्तव, राकेश लाल श्रीवास्तव, विवेक लाल श्रीवास्तव आदि सदस्यों से समिति का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!