गोपालगंज सदर अस्पताल में अपनी मां के साथ इलाज कराने आई 3 साल की मासूम बच्ची अचानक गायब
गोपालगंज सदर अस्पताल में अपनी मां के साथ इलाज कराने आई एक 3 साल की मासूम बच्ची अचानक गायब हो गई। इसके बाद उसके परिजनों ने शनिवार को अस्पताल का कोना-कोना छान मारा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। उन्होंने मामले की सूचना अस्पताल प्रबंधक को दी। अस्पताल प्रबंधक ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया, लेकिन इसके बाद भी उसका पता नहीं चला। वहीं परिजन मायूस होकर घर लौट गए और स्थानीय थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।
बताया जाता है कि यूपी के तमकुही गांव निवासी बिरेंद्र राम की पत्नी अपनी तीन साल की बच्ची प्रीति कुमारी को साथ लेकर मायके सदर प्रखंड के तिरबिरवा गांव निवासी विनोद राम के घर आई थी। इसी बीच वह अपने पति और प्रीति को साथ लेकर सदर अस्पताल पहुंची थी। ओपीडी में पर्ची कटवाने के लिए बच्ची अपने पिता के साथ चली गई। इसी बीच वह अचानक गायब हो गई। बच्ची के पिता ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। इसकी सूचना अस्पताल में तैनात गार्ड को दी गई। गार्ड द्वारा भी खोजबीन की गई जिसके बाद अस्पताल मैनेजर जान मोहम्मद ने मामले की जानकारी पाकर सीसीटीवी खंगाला। बावजूद उसके बच्ची का कहीं पता नहीं चल सका।