गोपालगंज में एसडीएम एवं एसडीपीओ ने मीरगंज के छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
गोपालगंज में छठ घाटो की सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा. यहाँ छठ घाटो की साफ़ सफाई के साथ साथ वहा आने जाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. दरअसल इन्ही मुद्दों को लेकर आज मंगलवार को हथुआ के एसडीएम अनिल कुमार रमण और एसडीपीओ ने मीरगंज स्थित सभी छठ का निरीक्षण किया और इन सभी छठ घाटों की सफाई के लिए विशेष अभियान शुरू करने का निर्देश दिया.
एसडीएम अनिल कुमार रमण ने बताया की दिवाली के छ दिन बाद छठ है. इसलिए अभी से ही हथुआ अनुमंडल के सभी छठ घाटों को चिन्हित करने और वहा पहुच पथ को दुरुस्त करने का प्रयास तेज करने का निर्देश दिया गया है. यहाँ मीरगंज के सभी नए पुराने छठ घाटो को विकसित करने के लिए साफ़ सफाई की विशेष व्यवस्था की जा रही है. मीरगंज नगर पंचायत को भी सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. यहाँ कचरे और कूड़े से भरे घाटो को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. इसके बाद यहाँ जमा कचरे और कूड़े की ढेर को घाटो से दूर डंप करने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. इस के साथ ही छठ घाटो पर पहुच पथ, रौशनी से लेकर भीड़ की निकासी को लेकर रुपरेखा तैयार की जा रही है.