गोपालगंज के कटेया में शार्ट सर्किट से लगी आग में तीन झोपड़ी समेत हजारों की संपत्ति जलकर राख
गोपालगंज जिला के कटेया थाने की करकटहा पंचायत के समोगर गांव में मंगलवार की दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने तीन झोपड़ियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में धान के बोझे सहित हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने तीन पंप सेट चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना मिलने के बाद अंचल पदाधिकारी अफजल हुसैन, स्थानीय मुखिया सपना देवी व कमलेश राम मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि समोगर निवासी स्वर्गीय फूलचंद यादव की पत्नी गंगजली देवी के आवासीय झोपड़ी के ऊपर से बिजली का तार गुजरा हुआ है। मंगलवार की दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट से गंगजली देवी के आवासीय झोपड़ी में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते दो और झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। तीनों झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीन पम्प सेट के सहारे काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक तीनों आवासीय झोपड़ी सहित धान के बोझे, एक साइकिल सहित हजारों रुपये कीमत के सामान जलकर राख हो गए। जिनकी झोपड़ी जली है उनमें गंगजली देवी, प्रमोद यादव तथा मीना देवी शामिल हैं। आग लगने की जानकारी मिलने पर समोगर गांव पहुंचे अंचल पदाधिकारी अफजल हुसैन, स्थानीय मुखिया सपना देवी तथा कमलेश राम ने नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
Very nice