गोपालगंज: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया पौधारोपण, पर्यावरण बचाव का दिया संदेश
गोपालगंज: विजयीपुर प्रखंड में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रखंड प्रांगण में पौधारोपण किया गया। प्रखंड में विश्व पर्यावरण दिवस पर पधारोपण और पौधो की निराई गुड़ाई की गई। विजयीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बने पार्क में डॉक्टरों ने पौधो की सिंचाई और निराई गुड़ाई की। वहीं प्रखंड प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ पौधारोपण करके पर्यावरण बचाव का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में पेड़ पौधे का एक अमूल्य योगदान है। हम सभी को पौधारोपण के लिए किसी विशेष दिन की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए। मौके पर बीसीओ मणिशंकर प्रसाद,उमाशंकर राम,अजय मिश्रा एवम सीएचसी पर डॉक्टर प्रह्लाद राय,राजीव कुशवाहा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।