गोपालगंज: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मची चीख पुकार
गोपालगंज: भोरे मिश्रौली मुख्य पथ पर गुरुवार को लखई मोड़ के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेलौरा गांव निवासी रमाकांत यादव का 20 वर्षीय पुत्र बलिंदर यादव किसी काम से बगही बाजार बाइक से आया था। वापस लौटने के क्रम में वह भोरे मिश्रौली मुख्य पथ पर लखई मोड़ के समीप पहुंचा था। तभी सामने से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बलिंदर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल बलिंदर यादव को इलाज के लिए क्रमशः भोरे एवं कसया के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। विगत 1 जून से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा था। जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। वही दूसरा बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जप्त कर ली।