गोपालगंज

गोपालगंज: फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध, महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं पेशेंट नेटवर्क

गोपालगंज: फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर गांव अस्तर पर फाइलेरिया के मरीजों की लाइन लिस्टिंग तैयार की जा रही है। इसके साथ ही फाइलेरिया मरीजों का नेटवर्क ग्रुप बनाया जा रहा है ताकि वह ग्रुप के माध्यम से अपने हक और अधिकार की बात कर सके। उनको मिलने वाली सुविधाओं को ससमय सुनिश्चित कराई जा सके। इसी उद्देश्य से जिले के सिधवलिया प्रखंड और बरौली प्रखंड के पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क के सदस्यों के साथ जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नेटवर्क के सदस्यों ने अपने गतिविधियों से अवगत कराया। बैठक में मठिया टोला, मोगल बिरचईया, करशघाट, महान पैशन सपोर्ट नेटवर्क के सदस्य शामिल थे। इस दौरान नेटवर्क के सदस्यों ने डीएमओ को धन्यवाद पत्र भी ज्ञापित किया। सिधवलिया और बरौली प्रखंड के दर्जनों फाइलेरिया के मरीज पेशेंट नेटवर्क समूह से पिछले 1 साल से जुड़े हैं। नेटवर्क के सदस्यों ने कहा कि पैसे नेटवर्क समूह में जुड़ने से पहले हम सभी फैलेरिया मरीजों का जीवन जटिल हो गया था यहां तक कि सामाजिक परेशानी झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब, जब हम लोग नेटवर्क समूह से जुड़े हैं उसके बाद से हम लोग फाइलेरिया बीमारी के प्रति काफी जागरूक हो गए हैं। इतना ही नहीं बीमारी से बचाव के प्रति हम सभी नियमित व्यायाम कर बेहतर स्वास्थ लाभ महसूस कर रहे हैं। पहले मन में फाइलेरिया बीमारी के प्रति जो नकारात्मक सोच बनी थी वह बिल्कुल सकारात्मक सोच में तब्दील हो गया है। यह सब बदलाव आपके द्वारा समय-समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने से ही संभव हो सका है।

पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के माध्यम से फाइलेरिया के मरीजों में काफी सकारात्मक बदलाव आया है। उसी का परिणाम है कि अब पेशेंट नेटवर्क समूह के सदस्य जिले के दूसरे प्रखंडों में जाकर फैलेरिया से ग्रसित अन्य मरीजों को भी जागरूक कर रहे हैं। सभी नेटवर्क सदस्यों को समय-समय पर एमएमटीपी किट का वितरण और प्रशिक्षण के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है। मलेरिया रोगियों के जिंदगी में इस नवीन बदलाव के लिए पैसे नेटवर्क समूह के सभी सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वास्थ विभाग के द्वारा विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है लेकिन उन प्रयासों को समुदाय स्तर तक पहुंचाने में फाइलेरिया पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क के सदस्यों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। नेटवर्क सदस्यों के द्वारा गांव स्तर पर लोगों में फाइलेरिया के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। नेटवर्क सदस्यों के द्वारा एमडीए अभियान के दौरान भी काफी सहयोग किया गया था जिसका परिणाम है कि अधिक से अधिक लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई गई। इसके साथ ही फाइलेरिया रोगियों की पहचान के लिए जिले में चलाए गए नाइट ब्लड सर्वे अभियान में भी नेटवर्क सदस्यों ने काफी सहयोग किया था। रातों में जब कर भी लोगों को घर घर से बुलाकर नाइट ब्लड सर्वे में जांच कराने के लिए प्रेरित किया गया था। ऐसे में इन सदस्यों का सहयोग जिले को फाइलेरिया मुक्त करने में काफी सार्थक सिद्ध होगा।

बैठक में पेशेंट नेटवर्क सदस्य सीमा देवी, शीला देवी, शान्ति देवी, कुंती देवी, खुशबू नेसा, सुनीता देवी, लिलावती देवी, सरस्वती देवी, उषा देवी, सम्भू महतो, ओमप्रकाश शाह,नूर मोहम्मद, सोगरा खातून, हलीमा खातून, सुदर्शन राम, शिवनाथ यादव मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!