गोपालगंज: हथियार के साथ फोटो वायरल होने के बाद देशी कट्टा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बुधसी गांव में हथियार के साथ युवक फोटो वायरल होने के बाद पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान महमदपुर थाना क्षेत्र के बुधसी गांव निवासी शिवनाथ राय के बेटा मंटु कुमार के रूप में की गई।
इस संदर्भ में एसडीपीओ स्वर्ण प्रभात ने बताया की पिछले दिनो एक युवक का हथियार के साथ एक युवक का फोटो वायरल हो रहा था वायरल फोटो के सत्यापन करते हुए बुधसी गांव निवासी मंटु कुमार के घर छापामारी की गई। आवश्यक कार्रवाई के लिए महमदपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया है। इस दौरान गठित टीम ने छापामारी के लिए उक्त व्यक्ति के घर बुधसी पहुंची तो पुलिस को देखकर वह भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया एवं विधिवत तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक कारतूस लोडेड अवैध देशी कट्टा, एक कारतुस पैंट के पॉकेट से एवं एक मोबाईल बरामद हुआ जिसे विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया