गोपालगंज

गोपालगंज: डकैती के बाद पीड़ित के घर पहुंचे एफएसएल की टीम, विभिन्न बिंदुओं पर किया जांच

गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के कौशल्या चौक के पास आजाद नगर मोहल्ले हुई डकैती मामले में जांच करने एफएसएल की टीम पीड़ित के घर पहुंची। इस दौरान टीम ने विभिन्न नमूनों को एकत्रित कर जांच के लिए कुछ नमूने को अपने साथ लेती गई।दो सदस्यीय टीम में फिंगर एक्पर्ट भी शामिल थे।

बता दे की मंगलवार की बीती रात रियायर्ड रेलवे के गार्ड सागिर आलम के घर चार की संख्या में पहुँचे डकैतों द्वारा गन पॉइंट पर जमकर लूट पाट की घटना को अंजाम दिया। साथ ही करीब दस लाख के जेवरात व नगद रुपये की डकैती कर ली करीब डेढ़ घण्टे तक कि गई डकैती के बाद डकैत गृह स्वामी के हाथ पैर और मुंह को बांध कर एक घर मे बंद कर दिया और फ़रार हो गए। वही सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने जांच शुरू कर डकैतो की पहचान में।जुट गई है। वही गुरुवार को एफएसएल की दो सदस्यीय टीम में शामिल फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बृज बिहारी सिंह के साथ सुधीर कुमार पहुंचे। इस दौरान टीम ने घटना स्थल की बारीकी से जांच करते हुए कुछ नमुने को एकत्रित किया। और अपने साथ पटना लेकर चले गए एफएसएल की टीम ने घर के कमरों समेत पलंग के तहखाना, अलमारी आदि पर फिंगर की जांच किया।टीम ने अपराधियों के छूने वाली स्थानों को ज्यादा फोकस किया।डकैतों ने तीन घरों के कई कमरों में घुसकर पलंग का तहखाना, अलमारी,पेटी तोड़कर उसमें रखे गए लाखों रूपए नगद समेत लाखों के जेवरात को लूट लिए थे। ।थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही पुलिस के गिरफ्तार में होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!