गोपालगंज नगर थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के 5 बदमाश को हथियार समेत किया गिरफ्तार
गोपालगंज नगर थाना की पुलिस ने अलग-अलग कांडो में जांच पड़ताल करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मांझा थाना, गोपालगंज थाना तथा कुचायकोट थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए कई कांडों में संलिप्त पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों पर गोपालगंज, माझा और कुचायकोट थानों में कई मामले दर्ज हैं। जिनमें पुलिस को इन लोगों की तलाश थी।
एसपी आनंद कुमार के मुताबिक नगर थाना के उमरमठिया गंडक नहर के समीप धावा दल ने छापेमारी कर कुख्यात अपराधी गुडल साई, भारद्वाज प्रसाद उर्फ जगमोहन, अंगूर मिया, राधेश्याम और संतोष यादव को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 2 किलो चरस, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और जिंदा कारतूस तथा दो मोटरसाइकिल और लैपटॉप तथा मोबाइल फोन बरामद हुआ हैं। इन अपराधियों ने कई कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। इन सभी अपराधियों में गुडल भाई पर सबसे ज्यादा मुकदमा दर्ज है और पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। इन सभी से पूछताछ करने के बाद अन्य कई कांडों के उद्भेदन होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस इन लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है।