गोपालगंज के भोरे में साइकिल और बाइक की टक्कर, साइकिल सवार की मौत, एक महिला घायल
गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर उस वक्त बहुत बड़ा हादसा हो गया जब तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी, इस हादसे में साइकिल सवार की अस्पताल पहुंचने के पहले ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक सहित एक महिला घायल हो गए। घटना मंगलवार संध्या की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि फुलवरिया थाने के सोनगढ़वा गांव निवासी शुभ नारायण भोरे अपना इलाज कारने आए हुए थे। इलाज कराने के बाद वह अपने साइकिल से वापस अपने घर फुलवरिया जा रहे थे। इसी क्रम में स्थानीय थाना क्षेत्र के मुड़ा डीह पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार व्यक्ति को ठोकर मार दिया। टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोग जख्मी साइकिल सवार को इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने साइकिल सवार व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना में बाइक सवार जयप्रकाश और उनकी माँ ललिता देवी स्थानीय थाना रामनगर की बताइ जा रही है। जिनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची भोरे पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है।