गोपालगंज के बैकुंठपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत, परिजनों में छाया मातम
गोपालगंज में बैकुंठपुर थाने के सबली गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से मंगलवार की दोपहर 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। मृतक कोरामुद्दीन मियां थे।
घटना के संबंध में बताया गया कि कोरामुद्दीन मियां शौच करने के लिए घर से बाहर गए थे। काफी देर होने के बाद भी जब नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की । इसी बीच पता चला कि बाढ़ के पानी में कोरामुद्दीन मियां डूब गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाढ़ के पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन उसकी मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार एवं सीओ राकेश कुमार दुबे को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज दिया। थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
उधर कोरामुद्दीन मियां की मौत के बाद पत्नी शायदा खातून, बेटा अफरोज तथा सोहराब का रो-रोकर बुरा हाल था। मेहनत- मजदूरी कर कोरामुद्दीन मियां पत्नी व बच्चों का परवरिश करते थे। उनकी मौत के बाद परिजनों पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।