ग़ोपालगंज में हिन्दू परिवार ने मस्जिद निर्माण के लिए दि जमीन,पड़ोसियों को नहीं आया रास,चलाई गोलियां
गोपालगंज में कौमी एकता की मिसाल देते हुए एक हिन्दू ग्रामीण परिवार ने अपने जमीन की मस्जिद निर्माण के लिए दिया था। जहां मस्जिद का निर्माण भी हो रहा था। निर्माण के दौरान ही दबंग पडोसियो ने मस्जिद के निर्माण को लेकर जमकर हंगामा किया। ग्रामीण परिवार के सदस्य ने अपनी सहमति से अपनी जमीन को बिना किसी दबाव के मस्जिद बनाने के लिए दे दिया। लेकिन शायद उसी गांव के कुछ दबंगों को ये नागवार गुजरा और उन्होंने मस्जिद निर्माण को रोकने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग की। घटना थावे के धतिंगना गाँव की है। घटना के बाद सदर एसडीएम और एसडीपीओ ने मामले की छानबीन शुरू कर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।
धतिंगना गाँव के रहने वाले युवक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि वे अपने घर पर बैठे हुए थे। इसी दौरान गाँव के ही मुस्लिम समुदाय के लोग उनके पास आकर उनकी प्रस्तावित जमीन पर मस्जिद निर्माण की सहमती मांगी। जिसके बाद उन्होंने सहमती देते हुए मस्जिद के निर्माण में हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। लेकिन इसी दौरान सत्यप्रकाश सिंह के दबंग पडोसी उनके पास पहुचकर गाली गलौज करते हुए चार राउंड फायरिंग भी की। इस घटना में बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। जिसके बाद मौके पर थावे पुलिस सहित सदर एसडीएम वर्षा सिंह, एसडीपीओ विनय तिवारी ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। सदर एसडीएम ने इस मामले में फायरिंग करने के आरोप में दबंगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ़्तारी का आदेश दिया है।