गोपालगंज

गोपालगंज: 509 करोड़ की लागत से बना बंगरा घाट महासेतु का कल मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

गोपालगंज के बैकुंठपुर में दूसरा महासेतु जहा बनकर तैयार है। वही सीएम नीतीश कुमार कल 12 अगस्त को बंगरा घाट महासेतु का पटना से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर गोपालगंज के अलावा छपरा, चंपारण और मुज़फ्फरपुर के डीएम भी मौजूद रहेंगे। गोपालगंज की सीमा को मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से जोड़ने वाला जिले में गंडक पर यह चौथा महासेतु है।

जानकारी के मुताबिक कल बुधवार को सीएम नीतीश कुमार जिले की जनता को तोहफे में एक और महासेतु देने वाले हैं। बैकुंठपुर में बना बंगरा घाट महासेतु स्वतंत्रता दिवस से 3 दिन पहले आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। सारण को चंपारण और तिरहुत से जोड़ने वाला 1506 मीटर लंबा यह महासेतु बन कर तैयार है। इस पुल के नर्माण पर 509 करोड़ की राशि खर्च हुई है। 15 मीटर चौड़ाई वाले इस पुल को बनाने में 6 साल 4 महीने लगे हैं। पुल के चालू होने से 6 जिलों की करीब 8 लाख की आबादी के आवागमन में सहूलियत होगी। इस पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा कराया गया है। एसपी सिंगला कम्पनी के द्वारा इस महासेतु का निर्माण कराया गया है। महासेतु के निर्माण के अंतिम दौर में स्थानीय लोगो को पुल के निर्माण को लेकर अनिमिताता बरतने और घटिया निर्माण का आरोप भी लगाया था। लेकिन बाद में स्थानीय जन जनप्रतिनिधियों और अधिकारिओ की पहल के बाद मामले कोई सुलझा लिया गया है।

बता दे की इसके पूर्व 15 जून को सीएम नीतीश कुमार ने इसी पुल के सामानांतर सत्तर घाट महासेतु का भी उद्घाटन किया था। जिससे गोपालगंज के दियारा इलाके में किसानो को बड़ा बाजार मिलने की उम्मीद जताई गयी है। इस महासेतु के बनने के बाद मुज़फ्फरपुर के साहेबगंज, चंपारण के केसरिया, गोपालगंज के बैकुंठपुर और छपरा के पानापुर इलाको को एक बड़ा बाजार मिलने की उम्मीद जताई गयी है।

जदयू पूर्व विधायक व प्रदेश महासचिव मंजीत सिंह ने बताया की सीएम नीतीश कुमार वर्ष 2014 में इस पुल का शिलान्यास किया था और अब यह पुल बनकर तैयार है। इस पुल में 19 किलोमीटर लम्बा अप्रोच सडक है। इसके साथ ही सीएम कल महत्वपूर्ण पुल का उद्घाटन करेंगे। जिसको लेकर लोगो में काफी ख़ुशी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!