गोपालगंज में नहर में डूबे किशोर का शव 48 घंटे बाद हुआ बरामद, परिजनों में मची चीख-पुकार
गोपालगंज के हथुआ शाखा नहर में पिछले दो दिनों से लापता 10 वर्षीय किशोर अफरोज की तलाश कर रही एनडीआरएफ की टीम को मंगलवार को उसका शव पानी में उपलते हुए मिला। उसके शव को बथुआ बाजार गांव के समीप नहर से बरामद किया गया। शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। अफरोज की मां नगमा खातून शव को देखते ही बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। परिवार के अन्य सदस्य भी दहाड़ मारकर रो रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।
पुलिस के अनुसार शव नहर के दलदल में फंस गया था। जिसके कारण एनडीआरएफ की टीम को खोजने में समय लग गया। हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमन ने बताया कि मुख्य कैनाल सोनहुला गांव स्थित लगे फाटक को बंद कराया गया था। नहर में पानी कम होते ही शव दिखाई देने लगा।
गौरतलब है की रविवार की दोपहर बथुआ बाजार टोला अलगटपुर गांव निवासी आलमगीर का पुत्र दस वर्षीय अफरोज आलम अपने मित्रों के साथ हथुआ नहर में स्नान कर रहा था। इस दौरान वह नहर के तेज बहाव के चलते गहरे पानी में चला गया। बच्चे को डूबते देख साथियों ने शोर मचाना शुरू किया था। शोर सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे बीडीओ कृष्णा राम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चे की नहर में तलाश कराई थी, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। सोमवार को एनडीआरएफ की टीम पहुंच नहर में बच्चे की तलाश शुरू किया और अंततः 48 घंटे बाद किशोर के शव को बथुआ बाजार गांव के समीप नहर से बरामद किया गया।