गोपालगंज के कटेया से देवघर गयी कावरियों से भरी बस जमुई में हुई दुर्घटनाग्रस्त
गोपालगंज जिला के कटेया थाना क्षेत्र के अमवा गांव से गेई कावरियों से भरी बस जमुई के सोनो-झाझा मुख्य मार्ग पर पैलवाजन पुल के नीचे असंतुलित होकर गिर गयी. इसमें दर्जनों लोग घायल हो गये. देर रात एक महिला कांवरिये की मौत की पुष्टि हो पायी है. हालांकि दर्जन से अधिक लोगों की मौत की आशंका जतायी जा रही है. घटना स्थल दुरूह पहाड़ी क्षेत्र है और रात होने के कारण कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. राहत कार्य में भी स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि एक महिला कांवरिया की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना शनिवार की रात 10:30 बजे के बाद की बतायी जा रही है.
घटना के बारे में बताया जाता है की देवघर में पूजा करने के बाद बस से वापस अपने घर गोपालगंज लौट रहे थे तभी देर रात करीब 10:30 बजे जमुई-झाझा मुख्य मार्ग के पैलवाजन गांव के समीप बने एक पुलिया के पास बडे गडढे से बचाने के चक्क्र में बस का संतुलन बिगड गया और बस पुल के नीचे गडढे में जा गिरी. बस पर कुल 80 कांवरिया सवार थे जिसमें एक महिला कांवरिया की मौके पर मौत हो गई. वहीं अचेतावस्था में एक अन्य महिला कांवरिया को भी निकाला गया जिसे लोग मृत समझ बैठे थे. बाद में उस महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में होस आ गया. घटना की सूचना मिलते ही सोनो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर भारी अफरा तफरी के बीच पुलिस व ग्रामीणों ने त्वरित करवाई करते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया. रेफर हुए कई लोगों की स्थिति नाजुक है.
गोपालगंज में देर रात हादसे की सूचना मिलने पर चार बोलेरो से परिजन जमुई के लिए रवाना हो गए. मृतक महिला की पहचान गोपालगंज जिला के कटेया थाना क्षेत्र के अमवा गांव निवासी रामदेव की 55 वर्षीय जगराती देवी के रूप में की गयी है.