गोपालगंज में संचालन में गड़बड़ी पाए जाने पर छः दवा दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड
गोपालगंज जिले के छह दवा दुकानों के लाइसेंस को एक माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई औषधि निरीक्षक ने की है। संचालन में गड़बड़ी पाए जाने के बाद स्पष्टीकारण नहीं देने पर यह कार्रवाई की गई है।
औषधि निरीक्षक ने बताया कि शहर के दरगाह वार्ड नंबर 25 मोहल्ला स्थित मे. अनिश सर्जिकल मेडिको, घोष मोड़ दरगाह स्थित मे. बाला जी फार्मा मे. इंडिया फार्मा, मे. राजा मेडिको, हथुआ आईटीआई मोड़ स्थित मे. न्यू गुप्ता मेडिकल स्टोर व कटेया के सिधवलिया मे. विनय ड्रग स्टोर्स का लाइसेंस एक महीने के लिए सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि पिछले वर्ष ही सभी दुकानों की जांच की गई थी। जांच के दौरान सभी दुकानदारों से स्पष्टीकारण की मांग की गई थी। लेकिन किसी दुकानदार ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद सभी पर यह कार्रवाई की गई है। लाइसेंस के निलंबन अवधि में दुकानें बंद रहेंगी। वहीं किसी तरह की दवा का क्रय-विक्रय नहीं होगा।