गोपालगंज: बार-बार नोटिस करने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने नहीं हटाया अतिक्रमण, चला बुलडोजर
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के बनकटियां पंचायत अंतर्गत पोखरा से अतिक्रमण हटाया गया। सीओ आदित्य शंकर के नेतृत्व में सुशील मिश्र, बैकुंठ मिश्र, राजेश मिश्रा, अजय मिश्रा, निशांत मिश्रा सहित 15 लोगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को खाली कराया गया।
सीओ ने बताया कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पंचदेवरी के सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में स्थित तालाबों पर से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हो गया है। इसी दौरान मंगलवार को बेइली दसौधी पोखरा से अतिक्रमण हटाया गया। उन्होंने बताया कि उसी गांव के 15 लोगों के द्वारा तालाब पर अतिक्रमण किया गया था। बार-बार नोटिस करने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके बाद कार्रवाई की गई।