गोपालगंज के कुचायकोट विधायक की अनूठी पहल, अपने सभी मतदाताओं को कर रहे है सम्मानित
गोपालगंज में कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के 40 पंचायतो के मतदाताओं को सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी रहा. विधानसभा के हर एक पंचायत के करीब पांच हजार ग्रामीणों को सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान समारोह जदयू के विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय के हथुआ स्थित निजी आवास पर आयोजित किया गया है. सम्मान समारोह कार्यक्रम के तहत आगामी 26 दिनों तक कुचायकोट के प्रत्येक दो पंचायतो के करीब चार हजार से पांच हजार ग्रामीणों को सम्मानित किया जा रहा है. कुचायकोट के विधायक पप्पू पाण्डेय के द्वारा अपने विधायक सभा क्षेत्र के प्रत्येक दो पंचायतो के हजारो महिला, बुजुर्ग और युवाओ को शाल, साडी और माला पहनाकर सम्मानित किया गया.
हथुआ अनुमंडल मुख्यालय के समीप आयोजित सम्मान में विधायक पप्पू पाण्डेय ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उनके मुखिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घर घर बिजली पहुचाने के बाद अब खेती के लिए किसानो को अलग अलग से बिजली का कनेक्शन देने की कार्यवाई शुरू किये है. जिससे किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए आसानी होगी. विधायक ने कहा की सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुचाने के लिए ऐसे सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
विधायक ने कहा कि 26 दिनों तक चलने वाले इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में कुचायकोट विधानसभा के 40 पंचायतो के करीब 80 हजार लोगो को सम्मानित किया जायेगा.
इस मौके पर जिप अध्यक्ष मुकेश कुमार पाण्डेय सहित भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे.