गोपालगंज पुलिस ने कोन्हवां गांव के समीप छापेमारी कर एक पिकअप से भारी मात्रा में गांजा किया जब्त
गोपालगंज पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवां गांव के समीप छापेमारी कर जहा एक पिकअप से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है। वही जब्त किया गया गांजा पिकअप के अंदर तहखाना बनाकर रखा गया था। छापेमारी के दौरान गांजा की तस्करी में शामिल अपराधी पुलिस टीम को चमका देकर भाग निकलने में सफल हो गए। जब्त गांजा करीब ढाई क्विंटल बताया जाता है।
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से एक पिकअप के अंदर तहखाना बनाकर गांजा तस्कर उसे यूपी की तरफ लेकर जा रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस वाहन की तलाश में लग गई। इसी बीच पुलिस को नगर थाना के कोन्हवां गांव के समीप सड़क किनारे एक पिकअप खड़ी मिली। सदर एसडीपीओ ने बताया कि नगर थाना इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ पिकअप की तलाशी शुरू की। इस बीच पुलिस को देखकर पिकअप पर सवार दो तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे लोगों का पीछा भी किया। लेकिन दोनों तस्कर भाग निकलने में सफल हो गए। इस बीच पुलिस ने पिकअप के अंदर बनाए गए तहखाना से भारी मात्रा में गांजा को जब्त कर लिया है। पुलिस फरार तस्करों की तलाश करने में जुट गई है। पिकअप बरामद होने के बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान नगर थाना पहुंच कर पिकअप के अंदर रखे गए गांजा की जानकारी ली। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सदर एसडीपीओ ने कहा कि जब्त गांजा करीब ढाई क्विंटल है। और नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।