गोपालगंज: कटेया में अज्ञात चोरों ने नगद सहित लाखों रुपए मूल्य के गहने व कपड़ों पर किया हाथ साफ
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के बनरहा गांव में अज्ञात चोरों के द्वारा नगद सहित लाखों रुपए के गहने एवं कपड़ों की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बनरहा गांव निवासी पंकज दुबे अपने परिवार के साथ यूपी के देवरिया में रहते हैं। उनके पैतृक गांव में सिर्फ उनकी बूढ़ी मां रहती है। पंकज दुबे की मां गुरुवार की रात घर का मुख्य दरवाजा खोलकर बाहर निकली हुई थी। साथ ही कुछ देर बाद घर के सभी दरवाजे बंद कर सो गई। जब अहले सुबह उनकी नींद खुली तो उनका माथा ठनका क्योंकि उनके घर का मुख्य दरवाजा सहित सभी कमरों के दरवाजे खुले हुए थे। जब कमरे में गई तो देखी कि घर में रखे समान गायब थे। इसकी खबर जैसे ही गांव वालों को लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंकज दुबे को दी। जिसके बाद वे घर पहुंचे और घर में रखे अपने सामान को देखे। जिसके बाद ग्रामीणों की खोजबीन करने पर घर से लगभग 3 सौ मीटर की दूरी पर चंवर में 4 टूटे हुए बक्से, कुछ सामान एवं बगल की मंझरिया गांव के डीह के समीप 4 टूटे हुए बक्से एवं कुछ सामान बिखरा हुआ मिला जिसे उठाकर लाया गया। साथ ही 4 बॉक्सो को चोर अपने साथ ले गए।
चोरी के मामले में पंकज दुबे ने बताया कि 40 हजार नगद सहित लाखों रुपए मूल्य के गहने और किमती कपड़ों की चोरी कर ली गई है।
वहीं पीड़ित के द्वारा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी गई है।