गोपालगंज

गोपालगंज पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, विशेष अर्हता नहीं रखने वाले थानाध्यक्ष बदले गए

गोपालगंज में विशेष अर्हता नहीं रखने वाले पुलिस पदाधिकारियों को थानाध्यक्ष पद से हटाए जाने का पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद जिले के विभिन्न थानों में तैनात सात थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से एसपी ने हटा दिया है। हटाए गए पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध पूर्व से कई आरोप लंबित है। हटाए गए थानाध्यक्ष के स्थान पर नए पुलिस पदाधिकारियों को प्रभारी थानाध्यक्ष बनाया गया है।

जानकारी के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक ने विशेष अर्हता नहीं रखने वाले थानाध्यक्ष एवं अंचल पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों को थानाध्यक्ष के पद से हटाने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के बाद एसपी निताशा गुड़िया ने नगर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात इंस्पेक्टर रवि कुमार तथा सदर अंचल निरीक्षक के पद पर तैनात शंभू शरण सिंह को हटाते हुए उन्हें तत्काल पुलिस केंद्र में योगदान करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार गोपालपुर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात अजीत कुमार को भोरे थाना में पुअनि विधि व्यवस्था, विजयीपुर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात अब्दुल मजीद को पुअनि मीरगंज विधि व्यवस्था, बरौली थानाध्यक्ष राकेश शर्मा को कुचायकोट थाना में पुअनि विधि व्यवस्था, माधोपुर ओपी अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार को गोपालपुर थाना में पुअनि विधि व्यवस्था तथा भोरे थानाध्यक्ष संजीत कुमार को विजयीपुर थाना में पुअनि विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। कुचायकोट थाना में अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान के पद पर तैनात रणजीत कुमार पासवान को इसी थाना का प्रभारी थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार नगर थाना मे अपर थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था के रूप में तैनात शशिरंजन कुमार को प्रभारी नगर थानाध्यक्ष, बरौली में अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान के पद पर तैनात रितेश कुमार मिश्र को प्रभारी बरौली थानाध्यक्ष, विजयीपुर थाना में अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान के पद पर तैनात इंद्रकांत मिश्र को प्रभारी विजयीपुर थानाध्यक्ष, गोपालपुर थाना में अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान के पद पर तैनात उमाकांत प्रसाद को प्रभारी गोपालपुर थानाध्यक्ष, माधोपुर ओपी में अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान के पद पर तैनात भोला पासवान को प्रभारी माधोपुर ओपी अध्यक्ष तथा एससी एसटी थाना गोपालगंज में अनि के पद पर तैनात वैरिस्टर पाल को प्रभारी एससी एसटी थानाध्यक्ष बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!