बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का हो गया ऐलान, गोपालगंज में 3 नवंबर को होगा मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो गया है। इस बार तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएगा। कोरोना संक्रमण के कारण क्वारंटाइन में रहने वाले मतदाता या तो पोस्टल बैलट से मतदान कर सकते हैं या फिर वे वोटिंग के अंतिम एक घंटे में अपने मतदान केन्द्रों में स्वास्थ्य अधिकारियों की देख रेख में मतदान करेंगे।
पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव होंगे। मतदान के लिए अधिसूचना एक अक्टूबर को जारी की जाएगी, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर होगी जबकि इनकी जांच 9 अक्टूबर को होगी। उम्मीवार 12 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे और मतदान 28 अक्टूबर को होगा।
दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव होंगे। वहीं अधिसूचना 9 अक्टूबर को की जायेगी जबकि नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर होगी । नामांकन नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को की जायेगी , नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर होगी तथा तीन नवम्बर को मत डाले जायेंगे।
आखरी और तीसरे चरण में 78 सीटों पर चुनाव होंगे। अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जायेगी। नामांकन पत्र 2० अक्टूबर तक दायर किये जा सकेंगे और नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी। उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे और मत सात नवम्बर को डाले जायेंगे।
बिहार चुनाव में इस बार काफी कुछ नया होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार वोट डालने के लिए एक घंटा अधिक वक्त रखा गया है। सुबह सात से शाम 6 बजे तक मतदान होगा लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऐसा नहीं होगा। इस बार पोलिंग स्टेशन की संख्या और मैनपावर को बढ़ाया गया है। मतदान के अंतिम समय में कोरोना पीड़ित अपना वोट डाल सकेंगे, जिनके लिए अलग व्यवस्था होगी। प्रचार मूल रूप से वर्चुअल ही होगा, लेकिन डीएम छोटी रैली की जगह और वक्त तय करेंगे। हर पोलिंग बूथ पर साबुन, सैनिटाइजर समेत अन्य चीजों की व्यवस्था की जाएगी। वहीं इस बार एक बूथ पर सिर्फ एक हजार ही मतदाता होंगे। इस बार चुनाव में 6 लाख पीपीई किट राज्य चुनाव आयोग को दी जाएंगी, 46 लाख मास्क का इस्तेमाल भी होगा। सात लाख हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा, साथ ही 6 लाख फेस शील्ड को उपयोग में लाया जाएगा। 80 साल की उम्र तक के लोग पोस्टल बैलेट से वोट डाल पाएंगे।
उम्मीदवारों को सुविधा देते हुए ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन नामांकन दायरे करने की व्यवस्था की गयी है। उम्मीदवार जमानत राशि भी ऑनलाइन जमा करा सकते हैं। कोरोना महामारी के चलते इस बारे उम्मीदवार के साथ केवल दो व्यक्ति जा सकते हैं। उम्मीदवारों को नामांकन करने के लिए जाते समय भी दो से अधिक वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। घर-घर प्रचार के समय भी पांच से अधिक लोगों को एकत्र नहीं होने दिया जायेगा। चुनाव प्रक्रिया के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय के सभी प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जायेगा। सोशल मीडिया का दुरूपयोग करने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जायेगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रावधान किये गये हैं।
पहले चरण में 28 अक्टूबर को इन सीटों पर होगा मतदान
बिहार चुनाव के पहले चरण में इन 71 सीटों- कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़, लखीसराय, शेखपुरा, बारबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बराहरा, आरा, अगियांव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, दुमरांव, रायपुर (एससी), मोहनिया (एससी), भाबुआ, चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, देहरी, कराकट, अरवल, कुर्था, जेहानाबाद, घोसी, मखदूमपुर (एससी), गोह, ओबरा, नबी नगर, कुटुम्बा (एससी), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, (एससी), बाराचट्टी (एससी), बोध गया (एससी), गया टाउन, टीकरी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, राजौली (एससी), हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वरसालीगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा, चकाई में वोट डाले जाएंगे।
दूसरे चरण में 03 नवंबर इन सीटों पर होगा मतदान
बिहार चुनाव के दूसरे में इन 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि (एससी), गोविंदगंज , केसरिया कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, श्योहर, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर, बेलसंद, मधुबनी, राजनगर (एससी), झंझारपुर, फूलपरास, कुशेश्वर अस्थान (एससी), गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांति, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे (एससी), हथुआ, सीवान, ज़िरादेई, दरौली (एससी), रघुनाथपुर, दरौंदा, बरहरिया, गोरियाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मरहौरा, छपरा, गरखा (एससी), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, राजा पाकर (एससी), राघोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसेरा (एससी), हसनपुर, चेरिया-बरियारपुर, बछवारा, तेघरा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (एससी), अलौली (एससी), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (एससी), भागलपुर, नाथनगर, अस्थावन, बिहारशरीफ, राजगीर (एससी), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (एससी) पर 03 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
तीसरे चरण में 07 नवंबर को इन सीटों पर होगा मतदान
बिहार चुनाव के अंतिम चरण में 15 जिलों की इन 78 विधानसभा सीटों- वाल्मीकि नगर, रामनगर (एससी), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा (एससी), परिहार, सुरसंद, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (एससी), छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (एससी),फोर्बिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, आमौर, बैसी, कस्बा, बनमनखी (एससी), रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी, कोरहा (एससी), आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर (एससी), मधेपुरा, सोनबरसा (एससी), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हयाघाट, बहादुरपुर, क्योटी, जले, गायघाट, औराई, बोचहां (एससी), सकरा (एससी), कुरहनी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पतेपुर (एससी), कल्याणपुर (एससी), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा, सरायरंजन पर 07 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इनके लिए 33 हजार 800 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।