गोपालगंज

गोपालगंज में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त, कई सड़के जलमग्न

गोपालगंज में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त गो गया है। शहर की कई सड़कों से लेकर प्रखंड मुख्यालयों में सड़कें जलमग्न हो गईं। सदर प्रखंड से लेकर दियारा इलाके के कई गांवों में घरों में पानी घुस जाने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामाना करना पड़ रहा है।

बुधवार की रात से ही काफी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होते रहने के कारण आज भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बाजरों की चहल पहल गायब रही। लोगों अपने घरों में कैद होकर रह गए। मौसम विभाग के भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी करने को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। प्रशासन ने सारण तटबंध से लेकर पूरे जिले पर नजर बनाए रखा।

बुधवार की रात शुरू हुई बारिश आज गुरुवार, को भी होती रही। हालांकि गोपालगंज सहित अन्य प्रखंडों में भी कल से ही लगातार बारिश होरी है। बीच बीच में मौसम खुलता भी रहा। इस दौरान लोग घरों से निकल का बाजारों में सामान खरीदने के लिए पहुंचते रहे। लेकिन पूरे दिन रुक रुक कर बारिश होने से बाजरों से चहल पहल गायब रही। लगातार दूसरे दिन बारिश होने के कारण शहर के मिज स्टेडियम पथ, थाना रोड, थाना चौक, शिक्षा विभाग कार्यालय परिसर, कौशल्या चौक पर सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। शहर के राजेंद्र बस पड़ाव कीचड़ पट गया है। कीचड़ तथा जलजमाव के कारण यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

वहीं लगातार बारिश होने की वजह से धान की फसलों को भारी नुकशान होने की संभावना है। कई जगह धान की फसलें लग कर तैयार हैं ऐसे में बारिश उन फशलों के लिए नुकसानदेह साबित होगा। कई जगह धान की फसलें पानी के अंदर जमीन पर लेट गई है जो पूरी तरह से सड़ जाएगी जिससे किसानों को भारी नुकसान भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!