गोपालगंज: महाराष्ट्र के नासिक में सैन्य इलाके की तस्वीरे पाकिस्तान को भेजने वाला युवक गिरफ्तार
गोपालगंज: महाराष्ट्र के नासिक के देवलाली स्थित सैन्य इलाके की तस्वीरे लेने और उन्हें पाकिस्तान के व्हात्सप्प ग्रुप पर भेजने के आरोप में बरौली थाना क्षेत्र के आलापुर गांव निवासी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी संजय कुमार तीन महीने पहले अपने परिवार के लोगों से नाराज होकर मुंबई कमाने जाने की बात कह घर से चला गया था। इसके बाद उसने घर वालों से संपर्क नहीं किया।
बताया जाता है की आरोपी संजीव कुमार को शुक्रवार को कुछ सैनिको ने तब पकड़ लिया था, जब वह देवलाली कैम्प में सैन्य अस्पताल इलाके की तस्वीरे अपने मोबाइल फोन पर ले रहा था। इस इलाके में तस्वीरे लेना या विडिओ बनाने की इजाजत नहीं नहीं है। सैनिको ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया और उन्हें जांच के दौरान पता चला की उस व्यक्ति ने तस्वीरे कथित तौर पर पाकिस्तान के एक व्हात्सप्प ग्रुप में भेजी है। जासूसी का मामला सामने आने पर सेना के अधिकारियों ने नासिक पुलिस को युवक को सौंप दिया। जासूसी कांड में संजीव को गिरफ्तार करने के बाद नासिक पुलिस ने इसकी सूचना जिला पुलिस को दी है। पुलिस अब संजीव कुमार व उसके साथ रहने वालों की कुंडली खंगाल रही है।
गौरतलब है की बरौली थाना क्षेत्र के आलापुर गांव निवासी कमल भगत का 21 वर्षीय पुत्र देवलाली कैम्प रेलवे स्टेशन के समीप झुग्गी बस्ती में रहता है। वह सेना के इलाके में एक निर्माण स्थल पर मजदूरी करता है. बता दे की नासिक जिले के देवलाली में स्कूल ऑफ़ आर्टिकल, तोपखाना केंद्र और कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल जैसे रक्षा प्रतिष्ठान है।