गोपालगंज: विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही सड़क किनारे लगे बैनर – पोस्टर को हटाया गया
गोपालगंज: सूबे में विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के मद्देनजर चुनाव आयोग की तरफ से आचार संहिता लग गई है। आचार संहिता लगने के बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के होर्डिंग्स-पोस्टर को हटाने में प्रशासन जुट गया है। शुक्रवार को शहर के कई चौराहों और सड़क किनारे लगे राजनीतिक पार्टियों से संबंधित बैनर व होर्डिंग हटाए गए। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी अरशद अज़ीज़ के निर्देशों पर नगर परिषद ने शुक्रवार को कार्रवाई शुरू कर दी।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी अरशद अज़ीज़ ने बताया कि आचार संहिता का पालन करने को लेकर सभी पदाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है। सभी सार्वजनिक स्थलों बस स्टेशन, टैक्सी स्टेंड, सरकारी भवनों, परिसरों में लगे पोस्टर, बैनर, प्रचार-सामग्री को हटाया जा रहा है। इसके लिए टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है। आचार संहिता की घोषणा के बाद राजनीतिक पार्टियों की ओर से प्रचार के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी होगा। आचार संहिता के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में काई भी व्यक्ति, राजनीतिक दल, चुनाव अधिकारी, दल के समर्थक, वाहन, जुलूस, रैली, आम सभा, हेलीकॉप्टर, ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग बिना अनुमति नहीं किया जा सकेगा।