गोपालगंज के सभी सरकारी अस्पतालों में अब टोकन सिस्टम के तहत मरीजों का किया जाएगा इलाज
गोपालगंज के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए अब टोकन सिस्टम के तहत इलाज किया जाएगा। कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों व जिले के डॉक्टरों की अहम् बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी व एसपी आनंद कुमार ने की। इसमें कोरोना संक्रमण काल में मरीजों के उचित इलाज को लेकर चर्चा की गयी और कई निर्णय लिए गए। जिसमें डॉक्टरों को अपनी सुरक्षा करते हुए कोरोना मरीजों की सुरक्षा करने से संबंधित चर्चा की गयी।
अस्पताल में अधिक भीड़-भाड़ न रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए। अस्पतालों में सेनेटाइजर व मास्क की उचित व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए। हेल्थ सेंटर में ऑक्सीजन व दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली गयी। डीएम ने ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार को देखते हुए टोकन सिस्टम के अनुसार मरीजों का इलाज करने के निर्देश दिए।
बैठक में डॉक्टरों की कम उपस्थिति देखकर डीएम ने रोष व्यक्त किया। बैठक में सिविल सर्जन व कई डॉक्टर शामिल हुए।