गोपालगंज

गोपालगंज: भूतप्रेत खेला रहे लोगों का विरोध करने पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किया जानलेवा हमला

गोपालगंज में चैत्र नवरात्रि के मौके पर तंत्र-मंत्र और भूतप्रेत खेला रहे लोगों का विरोध करने पर सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के घर पर जहां जानलेवा हमला कर दिया। वही इस हमला के दौरान उपद्रवियों ने घर में जमकर पथराव किया। इस पथराव में घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार के शीशे टूट गए। घर की खिड़कियां, दरवाजे, बाइक और बिजली के मीटर सबकुछ क्षतिग्रस्त हो गया है। पीड़ित दुकानदार ने उपद्रवियों पर पीडीएस दुकान की बिक्री के रखे गए 82 हजार रुपये भी लूट लेने का आरोप लगाया है। घटना हथुआ के मछागर गांव की है।

पीड़ित पीडीएस दुकानदार वीर नारायण सिंह के मुताबिक में कल रात को जब वे घर में सोए हुए थे। इसी दौरान उनके घर के बाहर पेड़ के नीचे दर्जनों की संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद होकर तंत्र मंत्र का जाप करने लगे। और इसके साथ ही वे भूत प्रेत और ओझा गुनी के चक्कर मे जोर जोर से चिल्लाने लगे। जिसको लेकर जब पीडीएस दुकानदार बीर नारायण सिंह ने मना किया तो उनके घर के ऊपर पथराव शुरू कर दिया गया। इस पथराव में पीडीएस दुकानदार और उसके घर के बगल में पत्रकार के घर में भी भारी नुकसान हुआ है। घर के बाहर ईंट पत्थर ऐसे ही बिखरे हुए है। जबकि घर और आसपास के इलाके में भय और दहशत का माहौल है।

इस मामले में दुकानदार ने हथुआ थाना में 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की जब मेडिकल चेकअप कराया गया तो उसमे से दो आरोपियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।

बहरहाल पुलिस ने प्रतिबंध के बावजूद मजमा लगाने और आपदा एक्ट के तहत पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!