गोपालगंज के मोहम्मदपुर में ज़मीनी विवाद में एक वृद्ध की धारदार हथियार से हमला कर हुआ हत्या
गोपालगंज में महम्मदपुर थाने के काशी टेंगराही गांव में जमीन पर जबरन कब्जा करने का विरोध करने पर एक वृद्ध की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। बीच-बचाव करने गई वृद्ध की पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो गए। मृतक तपन पड़ित था।
घायलों में उसकी पत्नी विजन्ती देवी, सोनम कुमारी व सुमांती कुमारी को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
वहीं पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।