गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के दो गांव में अचानक लगी आग, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के दो गांवों में अचानक आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को नटवा गांव के खलिहान में अचानक आग लग गई । आग पर काबू पाने की कोशिश ग्रामीण कर ही रहे थे, तब तक खलिहान में मैनेजर सिंह के रखे 145 बोझा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई । इधर गांव वाले अभी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे, तभी इसी प्रखंड के दूसरे गांव चैन टोला इमलिया में आग लगने की सूचना मिली । उक्त गांव निवासी सुरेंद्र पटेल की पत्नी शुभावती देवी अपने बच्चों के साथ पेड़ की छाया में बाहर बैठी थी । घर में सिर्फ उनकी पतोहू सोई हुई थी । तभी अचानक आग लग गई ।आसपास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले घर में रखे 20 हजार रुपये नकदी सहित कपड़ा, बर्तन , जेवर , आनाज सहित लगभग दो लाख की अधिक संपत्ति जलकर खाक हो गई । बताया जाता है कि सुभावती के बेटे की शादी अगले माह मई महीने में होनी थी । जिसको लेकर पूरी तरह से खरीदारी की गई थी । आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है । कुछ लोगों ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है इधर दोनों मामले में हल्का कर्मचारी जांच करने पहुंचे । सीईओ आदित्य शंकर ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है । पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा ।