गोपालगंज में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के हथुआ रेलवे स्टेशन के समीप आउटर सिग्नल के पास एक युवती का शव मिला। युवती का शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत इसकी सुचना रेलवे पुलिस को दी। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उनके शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिला।
गौरतलब है की शुक्रवार की सुबह हथुआ रेलवे स्टेशन के समीप आउटर सिग्नल के पास स्थानीय लोगों ने एक युवती का शव देखा। शव के चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया गया था। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि युवती की हत्या कर पहचान छुपाने के लिए शव के चेहरे को कुचल दिया गया था। मृत युवती ने हल्का पिला रंग का सूट पहन रखा था। शव से कुछ ही दूरी पर एक प्लास्टिक के थैली में गुलाबी रंग का पर्स एवं कपड़ा भी पड़ा हुआ था।
खबर लिखे जाने तक रेलवे पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। अंतिम रिपोर्ट लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। मामला पहेली बना हुआ है। रेलवे पुलिस जांच जारी है।