गोपालगंज के युवक का महाराष्ट्र के नासिक में सड़क दुर्घटना में हुई मौत
गोपालगंज जिला के बरौली के माधोपुर ओपी के डूमर साह के टोला निवासी स्वामीनाथ प्रसाद के बेटे राजकुमार उर्फ भोला की मौत सोमवार को नासिक में सड़क दुर्घटना में हो गई।
मृतक के चाचा चितलाल साह ने बताया कि युवक पुणे के एक कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। सोमवार को राजकुमार अपनी बाइक से ड्यूटी जा रहा था । इस दौरान पीछे से एक बड़े वाहन ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। आसपास के लोग युवक को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसकी हालत बिगड़ते देख उसे मुम्बई रेफर कर दिया। युवक को मुम्बई ले जाने के दौरान रास्ते मे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर घरवालों को सोमवार की रात में मिली। मृतक के बहनोई उसका शव लेने मुम्बई पहुंच चुका है।
Very sad.