गोपालगंज में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर रातों-रात बन गये करोड़पति
‘भगवान जब देता है, तो छप्पर फाड़ कर देता है.’ यह कहावत हजियापुर मोहल्ले के निवासी रिटायर्ड इंस्पेक्टर पर सटीक बैठती है। वह रातों-रात करोड़पति बन गये। झारखंड पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए शहर के हजियापुर मोहल्ले के अददया मांझी के करोड़पति बनते ही उनकी परेशानी भी बढ़ गयी है। उसके बैंक खाते में रातोंरात 9.99 करोड़ रुपये आ गए।
जानकारी के अनुसार गोपालगंज में स्टेट बैंक की अंबेडकर नगर शाखा में खाताधारी अद्या मांझी के खाते में अचानक 9.99 करोड़ 92 हजार रुपये आ गए। इसकी जानकारी तब मिली, जब खाताधारी के पुत्र अर्जुन मांझी ने एटीएम से खाते का स्टेटमेंट निकाला। नोटबंदी के बाद काला धन को लेकर सरकार व प्रशासन की सख्ती के दौर में अचानक इतना धन आ जाने के बाद खाताधारी की नींद उड़ गई। उसने बैंक से संपर्क कर इसकी सूचना दे दी है। खाते में इतना धन कहां से आया, इसकी जानकारी देने के लिए बैंक ने आधार कार्ड व पैन कार्ड की जानकारी मांगी है। वहीं, इस संबंध में बैंक का कहना है कि नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण ऐसा होने की आशंका है।
गौरतलब है की पिछले गुरुवार को पटना जिले के बिहटा निवासी मंजू देवी के मोबाइल पर मैसेज आया था कि उनके बैंक खाते में करीब एक करोड़ रुपये जमा किये गये हैं। देश में कालाधन के खिलाफ सरकार की चल रही कार्रवाई को देखते हुए घरवाले परेशान हो गये। हालांकि, बाद में शाखा को सूचना दिये जाने पर खाते को ठीक कर दिया गया।