गोपालगंज में चोर के पूछताछ करते एक विडियो हुआ वायरल, हाथ पैर बांध कर किया जा रहे है पुछताछ
गोपालगंज में चोर के पूछताछ करते एक विडियो खूब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। जिसमे उसके ऊपर बैटरी की चोरी का आरोप लगाकर उसके हाथ पैर को बांध कर उससे पुछताछ की जा रही है। यह विडियो नगर थाना के साधु चौक का है। जिसमें युवक को बंधक बनाकर उससे चोरी के बारे में पूछा जा रहा है।
वायरल विडियो में आरोपी ने खुद का नाम पिंकू उर्फ़ दिना सिंह बताया है। उसने बताया है की वह नगर थाना के कैथवलिया निवासी हरिनारायण सिंह का पुत्र है। वह घर के गैराज में घुसकर बैटरी चुरा रहा था। तभी उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया है। वायरल विडियो में एक गैराज में युवक का हाथ और पैर बाँध कर उसे रखा गया है। कुछ लोग उससे पूछताछ कर रहे है। पूछताछ में खुद का नाम पिंकू बताते उए युवक ने स्वीकार किया है वह अंकु लाल अग्रवाल के घर से बैटरी की चोरी किया है। इसके अलावा उसने कोई चोरी नहीं की है। लेकिन वह कल दोबारा चोरी करने गया था। वहा साथ में बिट्टू और धनेश के साथ दोबारा घर में घुसा। लेकिन वहा CCTV को देखकर वह भाग गया।
चोरी के लैपटॉप को उसने नगर थाना के एक निजी कंप्यूटर संसथान में बेच दिया था। उसने पूर्व में कैमरा, लैपटॉप सहित बहुत कुछ चोरी कर चुका है।
बहरहाल इस युवक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर उसे जगह जगह लेकर गए और पुछताछ कर रहे है।