गोपालगंज

गोपालगंज: 31 मार्च को होगा सारण स्नातक और सारण शिक्षक के लिए मतदान, सभी तैयारियां पूर्ण

गोपालगंज: सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 03-सारण शिक्षक एवं सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र -सह-जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष मे 03- सारण शिक्षक एवं सारण स्नातक निर्वाचन के लिए प्रेस वार्ता की गयी।

जिसमें बताया गया कि उक्त दोनो निर्वाचनों बिहार विधान परिषद् का द्विवार्षिक स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन 2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 03-सारण शिक्षक एवं 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव का प्रेस नोट जारी कर दिया गया है। जिसमें चुनाव का कार्यक्रम -नोटिफिकेशन 6 मार्च 2023 दिन सोमवार से अभ्यर्थी अपना नॉमिनेशन कर सकते है। जिसकी अंन्तिम तिथि 13 मार्च 2023 दिन सोमवार तक होगी। अभ्यर्थन की समवीक्षा 14 मार्च दिन मंगलवार तक की जायेगी। प्रत्याशी 16 मार्च 2023 तक अपना अभ्यर्थन वापस ले सकेगे। मतदान कार्य दिनांक 31 मार्च 2023 को प्रात: 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मूल मतदान स्थल जिले के सभी चौदहों प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय सारण स्नातक निर्वाचन के लिए एवं सारण शिक्षक के लिए मतदान मूल केन्द्र सभी जिले के चौदहो अंचल कार्यालय पर बनाये जायेगे। 05 अप्रैल 2023 दिन बुधवार को मतगणना कार्य संम्पन्न कराया जायेगा। नॉमिनेशन और मतगणना कार्य छपरा में संम्पन्न होगा।

प्रेस नोट निर्गत होने के साथ ही संपूर्ण जिले में चुनाव आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिए चुनाव आदर्श आचार संहिता का कठोरता पूर्वक अनुपालन सभी स्तरों पर सुनिश्चित कराया जाएगा। आज ही निर्वाचन के लिए सभी कोषांगो का गठन कर लिया जाएगा।

सारण शिक्षक निर्वाचन के लिए अंचल कार्यालय बैकुंठपुर मे कुल पुरुष मतदाता 62 एवं महिला मतदाता तीन है, अंचल कार्यालय सिधवलिया पुरुष मतदाता 67 एवं महिला मतदाता 6 हैं, अंचल कार्यालय बरौली कुल पुरुष मतदाता 119, महिला मतदाता 19, अंचल कार्यालय माझा में कुल पुरुष मतदाता 62 ,महिला मतदाता 24 ,अंचल कार्यालय गोपालगंज में कुल पुरुष मतदाता 144 ,महिला मतदाता 33 ,अंचल कार्यालय थावे में कुल पुरुष मतदाता 44 ,महिला मतदाता 12 ,अंचल कार्यालय कुचायकोट में कुल पुरुष मतदाता 180 ,महिला मतदाता 40 ,अंचल कार्यालय उचकागांव कुल पुरुष मतदाता 79 ,महिला मतदाता 17 ,अंचल कार्यालय फुलवरिया में कुल पुरुष मतदाता 71 ,महिला मतदाता 6 ,अंचल कार्यालय हथुवा में कुल पुरुष मतदाता 129 एवं महिला मतदाता 28 ,अंचल कार्यालय पंचदेवरी में कुल पुरुष मतदाता 21 एवं महिला मतदाता 5 ,अंचल कार्यालय कटेया में कुल पुरुष मतदाता 66 एवं महिला मतदाता 19 ,अंचल कार्यालय भोरे में कुल पुरुष मतदाता 100 एवं महिला मतदाता 14 और अंचल कार्यालय विजयीपुर में कुल पुरुष मतदाता 44 और महिला मतदाता 13 है। इस प्रकार पूरे जिले में कुल पुरुष मतदाता 1188 एवं कुल महिला मतदाता 239 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 1427 है ।

इसी प्रकार सारण स्नातक निर्वाचन के लिए जिले के प्रखंड बैकुंठपुर में कुल पुरुष मतदाता 1269 एवं महिला मतदाता 526 ,सिधवलिया में पुरुष 655 एवं महिला 260 ,बरौली में 1186 पुरुष एवं महिला 426 एवं अन्य एक ,माझा में कुल 799 पुरुष एवं 333 महिला ,गोपालगंज में 1592 पुरुष एवं 740 महिला एवं अन्य एक थावे में 520 पुरुष एवं 220 महिला, कुचायकोट में 987 पुरुष 455 महिला मतदाता ,उचकागांव में 615 पुरुष 234 महिला मतदाता फुलवरिया में 715 पुरुष एवं 344 महिला मतदाता ,हथुवा में 1205 पुरुष 592 महिला एवं अन्य एक मतदाता ,पंचदेवरी में 398 पुरुष एवं 145 महिला मतदाता ,कटेया में 732 पुरुष एवं 365 महिला मतदाता, भोरे में 891 पुरुष एवं 433 महिला मतदाता, विजयीपुर में 624 पुरुष एवं 315 महिला मतदाता इस प्रकार कुल पुरुष मतदाता जिले में 12188 ,महिला मतदाता 5388 अन्य मतदाता 3 और जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 17579 है,जो प्रत्याशियों का फैसला करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!