गोपालगंज: उचक्को ने बाइक की डिक्की तोड़कर डिक्की में रखे एक लाख रुपया लेकर हो गए फ़रार
गोपालगंज में कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी में उचक्कों ने एक बाइक की डिक्की में रखे एक लाख रुपये डिक्की तोड़कर उड़ा लिए और बहुत ही आसानी से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सुचना पुलिस की दिया। सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंचदेवरी प्रखंड के बनकटियां गांव निवासी सुरेंद्र शाह मंगलवार को पंचदेवरी स्टेट बैंक की शाखा से एक लाख रुपये की निकासी पर घर जा रहे थे । इसी दौरान वह अपने खाते की राशि जानने के लिए पंचदेवरी स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में प्रवेश कर जांच करने लगे । तभी उचक्कों ने बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गए । इस घटना के बाद पीड़ित ने शाखा प्रबंधक व पंचदेवरी पिकेट को को सूचना दी । मामले की सूचना के बाद पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रियाज हुसैन पूरे मामले की जांच कर रहे हैं । बता दें कि यह ऐसी पहली घटना नहीं है । कई बार पंचदेवरी में बाइक की डिक्की से रुपए की चोरी उच्चको ने की है । जिसकी पड़ताल अभी पुलिस कर रही है । वैसे अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है ।