गोपालगंज

गोपालगंज: मुखिया संघ के अध्यक्ष बने कमलेश, शाह आलम के विरुद्ध 14 मुखिया ने अविश्वास पर लगाया मुहर

गोपालगंज: भोरे प्रखंड की राजनीति में मंगलवार को एक बड़ा उलट-फेर हुआ. मुखिया संघ के अध्यक्ष शाह आलम के खिलाफ अविश्वास लाया गया. इसके बाद सर्वसम्मति से डोमनपुर पंचायत के मुखिया कमलेश प्रसाद को तीसरी मुखिया संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया. इस कार्रवाई में 17 में से 14 मुखिया शामिल हुए.

बता दें कि मंगलवार को प्रखंड मुखिया संघ की एक बैठक भोरे पंचायत सरकार भवन पर आयोजित हुई. जिसमें प्रखंड के 15 मुखिया शामिल हुए. चकरवां खास पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय तिवारी ने संघ के अध्यक्ष शाह आलम के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव लाया. जिसका समर्थन 15 सदस्यों ने किया. इसके बाद बैठक में कहा गया कि अध्यक्ष शाह आलम अपने कर्तव्यों को निर्वहन सही ढंग से नहीं कर पा रहे थे. मुखिया को हो रही परेशानियों और अन्य मुद्दों को अधिकारियों के पास नहीं रख पा रहे थे. जिसके कारण सभी मुखिया में असंतोष की भावना थी. इसे लेकर अविश्वास लगाया गया. इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई. जिसमें सर्व सम्मति से डोमनपुर के मुखिया कमलेश प्रसाद को मुखिया संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया. अध्यक्ष कमलेश प्रसाद ने बताया कि पुरानी कमेटी बरकरार रहेगी, उसे भंग नहीं किया जायेगा. तीसरी बार मुखिया संघ के अध्यक्ष बनने पर सभी उनका स्वागत माला पहना कर किया. मौके पर छठियांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार मिश्रा, कोरेयां के मुखिया सुनील कुमार राय, हरदिया के प्रतिनिधि सुरेश यादव, भोरे के प्रतिनिधि अर्जुन कुमार सिंह, सिसई के प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार मिश्रा, डूमर नरेंद्र के सुरेंद्र मांझी, रकबा के उमेश बैठा, बगहवां मिश्र के मंटू सिंह, जगतौली के अशोक साह , लामीचौर के मुखिया मोहन कुमार सिंह, कल्यापुर के राजू साह, बनकटा जागीरदारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!