गोपालगंज: एक ही रात में अज्ञात चोरों ने चार दुकानों को बनाया निशाना, ताला काट कर किया चोरी
गोपालगंज में एक ही रात में अज्ञात चोरों ने चार दुकानों का ताला काटकर हजारो रुपया के संपत्ति का चोरी कर लिया। घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के वृति तोला और कर्ण पूरा की बताई जा रही है।
वृति टोला में चोरो ने बिल्डिंग मैटेरियल के दुकान का ताला काटकर गल्ले मे रखे 51 चांदी के सिक्का तथा 10 हज़ार रुपया नगद की चोरी कर ली। वहीं इसी गांव के राघव प्रसाद के किराना दुकान का ताला काटकर गल्ले में रखा 5,200 सौ रुपया नगद, कर्णपुरा मोड़ पर स्थित हरिलाल प्रसाद के होटल का ताला काटकर गल्ला में रखा 5,000 हजार रुपया नगद और गैलन में रखा 5 लीटर पेट्रोल तथा दो किलो पेड़ा चोरी कर ली। इसी गांव के चन्द्रमा प्रसाद के गुमटी के ताला काटकर गल्ला में रखा 500 सौ रुपया नगद और गैलन में रखा 5 लीटर पेट्रोल चोरो ने चोरी कर ली और आराम से निकल गए। इस पुरे घटना की किसी को भनक तक नही लगी। जब दुकानदार गुरुवार की सुबह दुकान खोलने के लिए पहुचे तो दुकान का टाला टुटा देख दुकानदारों के होश उड़ गए। तब घटना की लिखित सूचना दुकानदारों के द्वारा मांझागढ़ थाना को दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही मांझागढ़ थाना के एएसआई दिनेश शर्मा अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर घटना का जांच किया।