गोपालगंज: थावे बस स्टैंड के समीप मुखीराम हाई स्कूल के पीछे खाली जमीन पर बनाया जाएगा पार्क
गोपालगंज: एनएच-531 थावे बस स्टैंड के समीप मुखीराम हाई स्कूल के पीछे लगे कचड़े के ढ़ेर को जेसीबी के सहारे शनिवार को हटा दिया गया। मुखीराम हाई स्कूल के पीछे खाली जमीन पर पार्क का निर्माण कराया जाएगा।
बीडीओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि मुखीराम हाई स्कूल के पीछे काफी कचड़ा फेका गया था। जो जेसीबी के माध्यम हटवा दिया गया।उन्होंने बताया कि मुखीराम हाई स्कूल के पीछे खाली जमीन पर पार्क का निर्माण कराया जाएगा। इसमें फूल पौधे के अलावा अन्य पौधे को लगाकर आकर्षक बनाया जाएगा। इसके साथ ही सोख़्ता का निर्माण कराया जायेगा। सड़क के किनारे से नाला निकालकर पुराने नाला मे जोड़ दिया जाएगा ताकि जल की निकासी हो सके। चबूतरा का निर्माण किया जाएगा। थावे कस्तूरबा गांधी विद्यालय के सामने पुराना शौचालय को नव निर्माण कर नया शौचालय का निर्माण कराया जाएगा ताकि यात्रियों की कोई परेशानी ना हो। बसस्टैंड पर शौचालय नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।वही दूसरी तरफ बीडीओ और प्रमुख प्रतिनिधि ने थावे बाजार में जाकर दुकानदारों की भी समस्या सुनी।उन्होंने बन्द पडे नाले की सफाई के साथ ही आवश्यकता अनुसार नाले का निर्माण करने की भी बात कही।मछली बाजार को भी मूलभूत सुबिधा उपलब्ध कराई जायेगी। दुकानदारों की मांग पर थावे बाजार में मूत्राशय घर का का भी निर्माण कराया जाएगा। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि डॉ एस के यादव,बीडीसी अभिमन्यु गुप्ता आदि शामिल थे।