गोपालगंज के थावे थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2022-24 के लिए नामांकन हुआ शुरू
गोपालगंज: थावे स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में सत्र 2022- 24 के लिए नामांकन जारी है। संस्थान के प्राचार्य डॉ अनुराग मिश्रा एवं नामांकन प्रभारी बरिया व्याख्याता हिमांशु शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस बार का नामांकन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जा रहा है।
डॉ मिश्रा ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा उपलब्ध कराए गए मेघा सूची के आधार पर नामांकन लिया जा जा रहा है। बिहार बोर्ड के द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रथम सूची से 18 नवंबर से 23 नवंबर तक जमा कर लिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया को सुचारू संपन्न कराने के लिए नामांकन प्रभारी हिमांशु शर्मा के अलावे व्याख्याता शुभंकर पांडे, मोहम्मद आरिफ सहित सभी कर्मी लगे हुए हैं।