गोपालगंज: मांझागढ़ में हुई ज्वेलरी शॉप लूटपाट करने वाले मास्टर माइंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोपालगंज के मांझागढ़ थाने की पुलिस ने स्थानीय बाजार में हुई ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने वाले मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश सीवान जिले के चैनपुर ओपी के रामगढ़वा गांव के नागेन्द्र भारती का पुत्र प्रिंस भारती बताया गया है। पुलिस ने उसके पास से दो झुमका, एक सोने की चेन, एक मांगटीका व एक अंगूठी बरामद की है।
सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मांझागढ़ बाजार में स्थित प्रयाग साह के ज्वेलरी शॉप में 29 मई को लूटपाट हुई थी। मामले में पूर्व में छह बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। मास्टर माइंड फरार चल रहा था। मांझागढ़ थानाध्यक्ष विशाल आनंद व सब इंस्पेक्टर रतिकांत दुबे समेत अन्य पुलिस बल की टीम उसकी तलाश में लगी हुई थी। इस दौरान सूचना मिली कि वह सीवान जिले के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र में है। इसके बाद थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मास्टर वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर लूट के जेवर भी बरामद किए गए। इसके बाद पुलिस की टीम उसे लेकर मांझागढ़ थाने में पहुंची। जहां पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।