गोपालगंज: पटेल क्रिकेट कप की फ़ाइनल में पहुंची गोपालगंज और थावे की टीम, कल होगा मुकाबला
गोपालगंज शहर स्थित मिंज स्टेडियम में चल रहे सरदार वल्लभभाई पटेल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में गोपालगंज और थावे की टीम पहुंच चुकी है। शनिवार को इंदरवा और टाउन एकादश के बीच मैच खेला गया जिसमें इंद्रवा की टीम 88 रन से जीत दर्ज की।
वहीं दूसरा मैच थावे और बलाह के बीच खेला गया जिसमें 22 रन से थावे की टीम ने जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार धीरज चंद्रवंशी को जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल व नगर परिषद के चेयरमैन हरेंद्र कुमार चौधरी एवं जदयू नगर अध्यक्ष वकार अहमद के द्वारा दिया गया।
टूर्नामेंट के आयोजक ने बताया कि फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। जिसमें गोपालगंज टाउन इलेवन और थावे इलेवन के बीच मैच होगा।
मैच का उद्घाटन कुचायकोट के जदयू विधायक सह विधानसभा में प्रश्न एवं ध्यान करसन समिति के सभापति अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडे, जिला अध्यक्ष जदयू प्रमोद कुमार पटेल के द्वारा किया जाएगा।